पूरा देश आज कोरोना महामारी की चपेट में है। पुरे देश में रोजाना लगभग चार लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आ रहे है। दो लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी बहुमूल्य जान गवां चुके है। खास बात ये है की इस बार इस महामारी का जोर गावों में बहुत ज्यादा है। अमूमन हर गांव में लोग खांसी और बुखार से जूझ रहे है । राजस्थान के झुंझुनू जिले से चिंता जनक खबरे ये भी आ रही है कि इस बार गावों में लोग कोरोना बीमारी का शिकार होकर अपनी जान गँवा रहे है । झुंझुनू ग्रामीण जिसमे मलसीसर बिसाऊ और मंडावा के क्षेत्र आते है, इन गावो में इस बार इस बीमारी का प्रकोप बहुत जोरो पर है । पिछले सप्ताह झुंझुनू के छापोली गांव में एक साथ 7 लोगो कि मौत के बात प्रशासन ने जब गांव में मेडिकल टीम भेज कर टेस्टिंग करवाई तो लगभग ३५ लोगो में इस बीमारी कि पुष्टि हुयी। आननफानन में गांव को सील किया गया और इलाज शुरू किया गया, अभी बीमारी कण्ट्रोल नहीं हुयी है और 2 और लोगो कि मौत कि खबर आयी है , हालाँकि प्रशासन इसे कोरोना से मौत नहीं मन रहा है। ऐसा ही वाकया ग्राम महनसर में सामने आया था ।
मंडावा के निकटवर्ती गांव तेतरा में भी कमोबेश हालत इसी तरह के है , लगभग हर घर में लोग बुखार और खांसी से पीड़ित है और ऊपर से सितम ये हुआ कि गांव के मुख्य कुए जिसके जरिये गांव को पानी कि सप्लाई होती थी , उसकी मोटर जल गयी। आज लगभग तीन दिन हो चुके है, इसका कोई समाधान नहीं निकला जा सका है , इस बार लॉक डाउन में मोटर वाइंडिंग कि दुकाने नहीं खुलने कि वजह से मोटर को ठीक नहीं करवाया जा सका है। ग्राम के ही सेवाभावी श्री राधेश्याम जी ने गांव वालो के साथ मिलकर मोटर को कुए से निकल कर बहार तो रख दी है लेकिन लॉक डाउन के प्रोटोकॉल के कारन उसे ठीक नहीं करवा पा रहे है। वही गांव में कुम्भाराम लिफ्ट योजना के तहत आने वाला पानी ६ माह से नहीं आ रहा है । ग्राम वासियो का कहना है कि शायद पाइपलाइन में किसी पेड़ कि जड़ फंस जाने के कारण पानी आना बंद हो गया है।

इस संकट के समय में गांव के भामाशाह श्री प्रताप सिंह शेखावत ने अपने खेत में लगे कुए में से पानी का पाइप लगाकर इसका आस्थयी समाधान निकलने की कोशिश की है लेकिन ये भी इस भीषण गर्मी और कोरोना के कारण नाकाफी है।
मंडावाकनेक्ट इस संकट के समय में पंचायत समिति सदस्यों , प्रधान जी , यहाँ की लोकप्रिय सांसद रीटा चौधरी , माननीय सांसद मोहदय श्री नरेंदर कुमार और बाकि जिम्मेदार व्यक्तियों से अपील करता है की ग्राम वासियो को इस संकट के समय में मदद मुहया करवाए और तुरंत नयी मोटर लगवा कर इस समस्या का समाधान करे।
निचे देखे वीडियो जो की मंडावा न्यूज़ अपडेट पेज से साभार लिया गया है।